– भारतमाता की जयघोष के साथ हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस
देवास। मक्सी रोड पर तुलजा विहार कॉलोनी स्थित सतपुड़ा एकेडमी में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी मनीष जैन, विशेष अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व जिला कार्यवाह सुरेंद्रसिंह सैंधव थे। अध्यक्षता वैभव विहार शिक्षा समिति अध्यक्ष रायसिंह सैंधव ने की। अतिथियों ने भारत माता, मां सरस्वती एवं राष्ट्रीय ध्वज का पूजन व दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात राष्ट्रगान हुआ। अतिथि परिचय दिनेश सांखला ने दिया। अतिथियों का स्वागत संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सैंधव एवं प्राचार्य अमित तिवारी ने श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।
विद्यार्थियों ने स्कूली बैंड के साथ मार्चपास्ट किया। विद्यार्थियों ने सामूहिक पिटी का प्रदर्शन किया। विद्यार्थी विधि भटनागर, आयुषी भावसार, दिव्यांश ठाकुर, निहारिका शर्मा, राज मुसावद, समर्थ किलोदिया, अश्विन ठाकुर, पीयूष चौहान, आदित्य ठाकुर ने देशभक्ति पर भाषण दिया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर विक्रम अवार्डी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रागिनी चौहान का अतिथियों ने शाल ओढ़ाकर, प्रशंसा पत्र, पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा, कि श्रेष्ठ शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने। इस अवसर पर बड़ी संख्या अभिभावक, स्कूली स्टाफ उपस्थित था। अंत में मिठाई का वितरण किया गया। संचालन मनस्वी बैस व हर्षिता पाटीदार ने किया।
Leave a Reply