राम नाम का जाप करने से जन्म-जन्मांतर के पापों से मिल जाती है मुक्ति- आचार्य अनिल शर्मा

Posted by

Share

– जिसने राम नाम पा लिया, उसने संसार में सब कुछ पा लिया

– श्रीराम कथा में तूने राम नाम नहीं गायो रे, धोखा दे गई जवानी की प्रस्तुति पर झूम उठे श्रद्धालु

देवास। गुरु के प्रति जिनकी अनन्य निष्ठा हो, निष्कपट भाव हो उनके हृदय में सदैव रामजी का वास होता है। राम नाम लेने से क्या नहीं हो सकता है, सब कुछ हो सकता है। राम नाम जिसने गा लिया, जिसने पा लिया उसने संसार में सब कुछ पा लिया। राम नाम का रटन करने से, स्मरण करने से जाने-अनजाने में किए गए जन्म-जन्मांतर के पापों से मुक्ति मिल जाती है।
यह विचार मक्सी रोड बजरंगबली नगर स्थित हनुमंतेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में श्रीराम कथा में आचार्य अनिल शर्मा आसेर वाले ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा, कि जो धन संभालकर रखे हो, जिस शरीर को इतना सजा रहे हो वह तो सिर्फ जब तक प्राण शरीर में तब तक साथ है, लेकिन राम नाम रूपी धन कभी नष्ट नहीं होता है। जो राम नाम का जाप करता है, उसके हृदय में परमात्मा का वास हो जाता है। उन्होंने कहा, कि जो अपने गुरु को भगवान से भी ज्यादा मानता हो। उस जीवात्मा की मुक्ति इस भवसागर से सहज ही हो जाती है। हे! गुरुदेव तुम्हारी बलिहारी है, आपने गोविंद को दिखा दिया। जब सामने गुरु और गोविंद दोनों खड़े थे, तब भक्त सोचने लगा, कि गुरुजी ने गोविंद का नाम लिया है तो गोविंद को प्रणाम करना चाहिए और जब गोविंद को प्रणाम करने गया तो गोविंद ने कहा, कि मुझे नहीं पहले अपने गुरुदेव के चरणों का स्पर्श करिए, इसलिए अपने गुरुदेव को भगवान से भी ज्यादा प्रेम करें। गुरु के प्रति जिनकी अनन्य निष्ठा है, उनके हृदय में सदैव रामजी का वास होता है। इस अवसर पर मुख्य यजमानों, मातृशक्ति ने आचार्य श्री शर्मा का शाल, श्रीफल, पुष्पमाला से अभिनंदन कर व्यासपीठ की पूजा-अर्चना की। इस दौरान आचार्य श्री शर्मा ने तूने राम नाम नहीं गायो रे, धोखा दे गई जवानी… जैसे एक से बढ़कर एक भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी तो श्रोता मंत्र मुग्ध होकर झूमने लगे। श्रीराम कथा का बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रवण कर पुण्य लाभ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *