नशामुक्ति केंद्र के मरीजों एवं दिव्यांग बच्चों ने प्रस्तुति से माेह लिया मन
देवास। उज्जैन रोड स्थित अमलतास विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि बांगर के सरपंच दिलीप जाट, अमलतास ग्रुप के चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया उपस्थित थे। कार्यक्रम में अमलतास विशेष विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने देशभक्ति के गीत पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। साथ ही अमलतास नशामुक्ति केंद्र के मरीजों ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी।
अमलतास प्रबंधक के मार्गदर्शन में अमलतास नशा मुक्ति/ पुनर्वास केंद्र में लाभ ले रहे हितग्राहियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय गीत, कविता और योग की प्रस्तुति को देख उपस्थित अतिथि, डॉक्टर्स, स्टाफ, स्टूडेंट सभी आश्चर्यचकित हो गए। उद्बोधन में अतिथि ने कहा कि जब ये हितग्राही यहां से पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होकर जाएंगे तो समाज की मुख्य धारा में रहकर अपना जीवन यापन कर सकेंगे। ये अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेंगे। अस्पताल के चेयरमैन श्री भदौरिया ने सभी देशवासियों को बधाई दी।
फोटो-
Leave a Reply