शिप्रा (राजेश बराना)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच विश्वास उपाध्याय, प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने मां सरस्वती, भारत माता एवं संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का पूजन कर ध्वजारोहण किया।
तत्पश्चात बैंडबाजे, बग्गी और घोड़ों के साथ प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से निकली। हाट मैदान, जनता चौक पर वरिष्ठ समाजसेवी और जनपद प्रतिनिधि द्वारा ध्वजारोहण किया। ग्राम पंचायत भवन में सरपंच उपाध्याय व सभी पंचगण की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। प्रभात फेरी क्षिप्रा नदी के छोटे पुल से होते हुए क्षिप्रा जिला इंदौर भ्रमण करते हुए पुनः छोटे पुल से होते हुए नवीन स्कूल भवन पहुंची। यहां प्राचार्य सूर्यवंशी ने ध्वजारोहण किया। यहां से सभी विद्यार्थी पुराने स्कूल भवन पहुंचे। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति विद्यार्थियों ने दी। वर्षभर विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं खेलों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत शिक्षक कृष्णकांत शर्मा ने किया।
Leave a Reply