एपीसी विकास महाजन श्रेष्ठ अकादमिक कार्यों के लिए सम्मानित

Posted by

Share

– कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में किया सम्मानित

देवास। जिला शिक्षा केंद्र में पदस्थ एपीसी (अकादमिक) विकास महाजन को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मप्र शासन में जल संसाधन विभाग के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट एवं कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्यों के लिए पुरस्कृत किया। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में यह पुरस्कार उन्हें पूरे जिले में अकादमिक कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। श्रेष्ठ शिक्षण कार्यों के लिए वे वर्ष 2020 में मप्र शासन के सर्वोच्च सम्मान राज्यपाल पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं।

एपीसी श्री महाजन शिक्षा के क्षेत्र में लगातार श्रेष्ठ करते आ रहे हैं। देवास के बालगढ़ में स्थित सीएम राइज स्कूल जो पहले मॉडल स्कूल के नाम से जाना जाता था, वहां अध्यापन के दौरान श्री महाजन ने अनेक नवाचार किए। उनके पढ़ाने का तरीका भी अनूठा रहा है। वे पढ़ाते समय बच्चों को विषय के प्रत्येक बिंदु पर गहराई से समझाते हैं। महाजन का कहना है कि किसी भी विषय में जितनी अधिक गहराई में उतरेंगे, उतनी अधिक उस पर पकड़ बनेगी। जो बच्चे रटते हैं, वे विषय को समझ नहीं पाते। मैं बच्चों से यही कहता हूं, कि वे जब तक समझ नहीं आए, तब तक अपने शिक्षक से प्रश्न करते रहे। विषय की पूर्ण समझ ही भविष्य में उच्च पदों तक पहुंचाएगी।

आगामी बाेर्ड परीक्षा को लेकर श्री महाजन कहते हैं परीक्षा कक्ष में सबसे पहले प्रश्नों को अच्छी तरह से पढ़े। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर स्पष्ट लिखे। तनाव ना लें। अभी परीक्षा को कुछ दिन शेष है। प्रश्नों के उत्तर की लिखकर तैयारी करें। ऐसा करने से आप परीक्षा में आसानी से उत्तर लिख सकेंगे। मैं पालकों से भी कहना चाहता हूं कि वे अपने बच्चों को तनावरहित वातावरण दें। ज्यादा अपेक्षा का बोझ बच्चों पर ना डालें, इससे बच्चे तनाव में आ सकते हैं। आप भी सकारात्मक रहे और बच्चों को भी सकारात्मक रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *