टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। अयोध्या में भगवान श्रीराम की रामलाल के रूप में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गांव-गांव में सफाई अभियान चलाया गया, लेकिन ग्राम बरदू में सफाई अभियान को लेकर जिम्मेदारों ने लापरवाही बरती।
प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सोमवार को राम मंदिर में भंडारा हुआ। साथ ही शोभायात्रा निकाली गई, लेकिन श्रद्धालुओं को गंदगी एवं कीचड़ के बीच से होकर निकलना पड़ा। महिलाओं एवं बच्चों को काफी परेशानी हुई। जबकि सरकार ने सभी स्थानों पर सफाई के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद मार्ग पर ही सफाई नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। लगातार दो हफ्ते से प्रभात फेरी भी इसी मार्ग से निकली। मार्ग पर कीचड़ होने की सूचना भी जिम्मेदारों को दी गई, लेकिन ध्यान नहीं दिया।
इस संबंध में सरपंच प्रतिनिधि लालजीराम का कहना है, कि गांव में कुछ लोगों ने नाली को भराव कर बंद कर दिया है। इससे पानी मार्ग पर बहता है। हमने समझाया, लेकिन वे मानते नहीं है। अब प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराया जाएगा।
Leave a Reply