टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। उत्कृष्ट विद्यालय में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राजेश सोनकर थे। अध्यक्षता भेरूलाल अटारिया जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने की। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. आकाश जैन व डॉ. चेतन रैकवार, गौतमसिंह राजपूत, मनोहरलाल मंडलोई, सिद्धनाथ केलोदिया, राजेंद्र पटेल, नरेंद्र पाटीदार, चिंतामण चौधरी, सुनील मालवीय, ओमप्रकाश धाकड़, लालसिंह पंवार, अनूपसिंह सेंधव, राकेश सिंघल, जितेंद्र मंडलोई, दिलीपसिंह दोंता आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी केएल तिलवारी, जनपद पंचायत सीईओ राजेश सोनी, कमलसिंह टांक एवं मॉडल स्कूल प्राचार्य राहुल सांवले, कन्या स्कूल प्राचार्य अंबिका सोमानी, अनारसिंह ठाकुर सहित अशासकीय विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक आकाश जैन द्वारा कार्यक्रम के रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक छात्रों से चर्चा की गई। चेतन रैकवार ने बच्चों के शैक्षिक विकास के लिए प्रेरणादायक उद्बोधन से छात्रों का उत्साहवर्धन किया। विधायक डॉ. सोनकर ने छात्रों को अध्ययन की बारीकियों को समझाते हुए परीक्षा की कठिनाइयों को दूर करने छात्रों की शिक्षण समस्याओं से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका छात्रों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। कार्यक्रम का संचालन मनोहरसिंह सेंधव ने किया। आभार उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ डामेचा ने माना।
Leave a Reply