इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देशानुसार शहर में सौर ऊर्जा (रूफटॉप सोलर नेट मीटर) से बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए सोमवार को पोलोग्राउंड सभागार में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
इसमें निदेशक वाणिज्य पुनीत दुबे, निदेशक तकनीकी सचिन तालेवार ने कहा, कि सौर ऊर्जा समय की मांग है। स्मार्ट व क्लीन सिटी इंदौर में इसकी अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए सभी को प्रयास करना है, इसमें विभागीय कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, उपभोक्ता, व्यापारी, उद्योगपति, शासकीय कर्मचारी आदि शामिल है। बैठक में अधीक्षण यंत्री मुख्यालय आरएस तोमर, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, कार्यपालन यंत्रीगण डीके तिवारी, विनय प्रताप सिंह, रामलखन धाकड़, योगेश आठनेरे, श्रीकांत बारस्कर के साथ ही मीटरीकरण व सौर ऊर्जा पैनल्स विक्रय से जुड़ी एजेंसियों के प्रतिनिधिगण आदि शामिल थे।
Electricity company, Indore breaking news, Mpeb, mpeb indore, solar light, Solar panel, Solar rooftop, Solar system
Leave a Reply