इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तत्वावधान में राज्य स्तरीय अंतर क्षेत्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मल्हाराश्रम में किया गया। कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के मार्गदर्शन में स्पर्धा के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई।
बुधवार को समापन व पुरस्कार वितरण मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, मुख्य अभियंता एसआर बमनके की मौजूदगी में हुआ। स्पर्धा में 57 किग्रा में प्रथम स्थान महेंद्र शर्मा उज्जैन, द्वितीय राजेश सोंधिया जबलपुर, 61 किग्रा वर्ग में लल्लूराम प्रथम, हेमंत यादव दूसरे स्थान, 65 किलो में पिंटू यादव जबलपुर प्रथम, वीरेंद्र कुमार भोपाल द्वितीय, 70 किलो में जितेंद्र चौहान उज्जैन प्रथम, ईश्वर सिंह जबलपुर दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह 74 किलो में विनोद यादव भोपाल प्रथम, राहुल गोस्वामी दूसरे, 79 में शंकरराव ठाकरे जबलपुर प्रथम, संजय लिल्लोरे भोपाल दूसरे, 86 में मनमोहन नरवारे जबलपुर प्रथम, संदीप मौर्य दूसरे स्थान पर रहे।
पुरस्कार प्राप्ति के क्रम में 92 किलो में गणेश दांडगे खंडवा प्रथम, विशाल वर्मा इंदौर द्वितीय, 97 किलो में अरुण तिवारी जबलपुर प्रथम, संजय काटोलकर खंडवा दूसरे स्थान, 125 किलो वर्ग में अजय अजमेरा उज्जैन पहले स्थान पर, जेपी गोस्वामी दूसरे स्थान पर रहे। उभरते हुए खिलाड़ी का पुरस्कार सचिन नायक इंदौर को प्राप्त हुआ। निर्णायक सर्वश्री वेद प्रकाश, दिनेश ताम्बे, सन्नी जाधव थे। आयोजन की सफलता में अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव, कल्याण अधिकारी मुदीत उपाध्याय, केंद्रीय क्रीड़ा परिषद जबलपुर के पर्यवेक्षक संजय सिंह, मनोज राणा की उल्लेखनीय भूमिका रही।
Leave a Reply