नियमित विद्यालय आने वाले बच्चे उच्च शिक्षित होकर देश का नेतृत्व करने में समर्थ बनते हैं- कलेक्टर ऋषव गुप्ता
देवास। जिले के प्राथमिक स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने के लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता द्वारा जन सहयोग से प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों से विभिन्न संगठन अब सरकारी स्कूलों में सहयोग कर रहे हैं।
सन फार्मा इंडस्ट्री के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय भाटिया स्टैंड में कलेक्टर ऋषव गुप्ता व जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय में बैंच के 15 सेट प्रदान किए गए। सन फार्मा इंडस्ट्री के मुख्य प्रबंधक विवेक भार्गव, प्रबंधक प्रवीण रघुवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बच्चों से बातचीत के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा, कि नियमित विद्यालय आने वाले बच्चे उच्च शिक्षित होकर देश का नेतृत्व करने में समर्थ बनते हैं। पालकों से आग्रह है, कि वे अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजे।
बातचीत में कक्षा 5वीं के छात्र वंश ने बताया, कि वह डॉक्टर बनकर गरीब व्यक्तियों की निशुल्क चिकित्सा सेवा करेगा। कलेक्टर ने छात्र का मनोबल बढ़ाते हुए नियमित अध्ययन की बात कही।विद्यालय में एफएलएन कक्ष, पुस्तकालय, बच्चों के शैक्षिक स्तर पर प्रसन्नता व्यक्त कर शिक्षिका दुर्गा जोशी, रीना विजयवर्गीय सहित पूरी टीम को बधाई दी। विद्यालय में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन के साथ किया।
जिला परियोजना समन्वयक प्रदीप जैन, डाइट प्राचार्य राजेंद्र सक्सेना, बीआरसीसी किशोर वर्मा, जनशिक्षक वर्षासिंह नैगी, रीना विजयवर्गीय आदि उपस्थित रहे। संचालन जनशिक्षक सहज सरकार ने किया। आभार संस्था प्रधान पाठक दुर्गा जोशी ने माना।
Leave a Reply