– रामसेवकों की सेवा का अवसर मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात- चेयरमैन भदौरिया
देवास। देशभर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जा रहा है। इस कार्य में अमलतास अस्पताल द्वारा 110 कारसेवकों का सम्मान कर उनका नि:शुल्क उपचार एवं जांच की। सभी कारसेवकों का अमलतास परिवार द्वारा स्वागत किया गया। इन कारसेवकों के कारण ही आज हम इस राम मंदिर को बनते हुए देख रहे हैं।
जय श्रीराम के जयघोष के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अमलतास प्रबंधन द्वारा आयोजित कार्यक्रम श्री रामोत्सव में सम्मिलित सभी कारसेवक एवं उनके परिजनों के वर्षों के संघर्ष, त्याग वाले क्षण को याद किया गया। सभी कारसेवकों का अमलतास में डॉक्टर परामर्श, सोनोग्राफी, एक्स-रे, सिटी स्कैन, खून, पेशाब की जांच, हृदय की जांच, आंखों की जांच की गई। कुछ कारसेवकों को ऑपरेशन के लिए कहा गया, जो 22 जनवरी के बाद आकर करवाएंगे। यह आयोजन 22 जनवरी तक कारसेवकों की सेवा के लिए निरंतर चलेगा। इस अवसर पर अमलतास अस्पताल के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने दुपट्टे, माला से सभी का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि सभी राम सेवकों की सेवा का मौका मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। साथ ही सभी को अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Leave a Reply