बेहरी। लगभग 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भारत का खोया गौरव फिर से रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के साथ मिल रहा है। इस गौरव और सम्मान को पाने के लिए कई लोगों ने अपनी आहुति दी है। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य मंदिर के साथ रामलाल विराजित होंगे। वर्तमान में सभी लोगों का अयोध्या जाना संभव नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया, कि सभी देवस्थानों को स्वच्छ और साफ रखा जाए। भावनात्मक रूप से सभी मंदिरों में भक्तों को दर्शन देने रामलला अवश्य आएंगे। हमारे घर कोई मेहमान आता है या आराध्या आते हैं तो सफाई करना हमारा फर्ज है, हम उनका स्वागत पुष्पहार, ढोल-नगाड़ों के साथ करें। यही उद्देश्य है 22 जनवरी के पूर्व सभी मंदिरों की सफाई का। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने भोमियाजी मंदिर परिसर में सफाई अभियान में शामिल होकर कही। उनके साथ हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता अंबाराम पाटीदार, अधिवक्ता गोविंद यादव, कमल जायसवाल, लक्ष्मी नारायण पाटीदार, नरेंद्र ठाकुर, हीरालाल गोस्वामी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
राम हमारे आराध्य देव हैं, उनका स्वागत हम सभी देवस्थानों की सफाई करके करें – खंडेलवाल
Posted by
–
Leave a Reply