सूर्य नमस्कार शारीरिक और मानसिक रूप से रखता है फिट- डॉ. अनारे
नियमित दिनचर्या अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी- डॉ. संजय गाडगे
देवास। श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय एवं स्व. तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय की एनसीसी इकाइयों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रतनसिंह अनारे ने संबोधित करते हुए कहा, कि हमें नियमित रूप से योग अभ्यास और सूर्य नमस्कार करना चाहिए। सूर्य नमस्कार हमें शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखता है। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. संजय गाडगे ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा, कि नियमित दिनचर्या अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है। यदि आपको स्वस्थ रहना है तो प्रतिदिन योगाभ्यास करें। आजकल हर दूसरे व्यक्ति को लाइफ स्टाइल बीमारियां हो रही है। अतः लाइफस्टाइल व्याधियों से मुक्ति पाने के लिए हमें प्रतिदिन योग को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
कार्यक्रम में क्रीड़ा अधिकारी संग्रामसिंह साठे, डॉ. सीमा सोनी, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राकेश कोटिया, इको क्लब, युवा पर्यटन क्लब प्रभारी प्रो. जितेंद्रसिंह राजपूत के साथ दोनों एनसीसी इकाई के केडेट्स उपस्थित रहे।
Leave a Reply