क्षिप्रा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम में उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम अंतर्गत तीन चक्र सूर्य नमस्कार के तथा प्राणायाम में अनुलोम, विलोम, भस्त्रिका तथा भ्रामरी प्राणायाम उपस्थित विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, पालकों ने प्रदेश से प्राप्त निर्देशों के अनुसार किया।
मंच से विधायक की उपस्थिति में संस्था के प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी, बाबूलाल पटेल, योग बालिका किरण केरव ने सूर्य नमस्कार योग करवाया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ माता सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के पूजन अर्चन के साथ हुआ।
इस अवसर पर कक्षा 10वीं के प्रवीण नागर, कक्षा 11वीं की पलक सोलंकी एवं नेहा परिहार, सनी याद व उपासना तिवारी, ई.पी.ई.एस. शाला की प्रधानाध्यापिका राजश्री चिंचोलीकर ने अपना उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज चौधरी ने कहा कि भारत की तरुणाई को स्वामी विवेकानन्द से प्रेरणा लेना चाहिए। प्राचार्य ने स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर खेल अधिकारी हेमंत सुवीर तथा विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के एनएसएस समन्वयक विजयकुमार वर्मा, यूनुस खान, जितेंद्र मालवीय, साबिर शेख, अर्जुनसिंह बैस, कमलदीप बैरागी, राजकुमार पटेल, राजेश यादव, जावेद पठान, दीपक परिहार, विशेष बैरागी, प्रवीण आशापुरे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन योग एवं संस्कृत शिक्षक कृष्णकांत शर्मा ने किया। आभार ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी राजेश बराना ने माना।
Leave a Reply