इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंध निदेशक अमित तोमर के मार्गदर्शन में कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए खेल महोत्सव आयोजित हो रहा है।
कंपनी के पोलोग्राउंड स्थित खेल मैदान में शुक्रवार सुबह करतल ध्वनि के साथ महोत्सव की शुरुआत मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य के आतिथ्य में हुई।
श्री वैश्य ने बल्लेबाजी भी की, उन्होंने कहा कि खेल हमारे लिए बहुत ही जरूरी है, इससे उत्तम स्वास्थ्य एवं सकारात्मकता की स्थिति बनी रहती हैं। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता एसआर बमनके, अधीक्षण यंत्री आरबी दोहरे, संयुक्त सचिव संजय मालवीय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस विशाल खेल महोत्सव में 15 जिलों के करीब 600 खिलाड़ी 6 प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे है। पोलोग्राउंड के नवीन सभागृह, श्रम कल्याण केंद्र, खेल मैदान आदि, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम, बैडमिंटन, क्रिकेट, वॉलीवाल आदि के मैच खेले जाएंगे। फायनल मैच 11 जनवरी को होंगे।
Leave a Reply