महापौर ने समय सीमा में निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
देवास। महापौर जनसुनवाई में बुधवार को आवेदकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिए। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और निराकरण करने के निर्देश नगर निगम के संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। साथ ही पिछले बुधवार को आए आवेदनों का फिडबेक अधिकारियों से लिया।
महापौर जनसुनवाई के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। इस बार भी कई आवेदक समस्याओं लेकर महापौर के पास पहुंचे। महापौर श्रीमती अग्रवाल ने आवेदकों की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों से भी वस्तुस्थिति की जानकारी ली और उन्हें तय समय सीमा में आवेदन को निराकृत करने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पार्षद ऋतु सवनेर, उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के साथ खाद्य व अखाद्य लायसेंसों का वितरण भी व्यवसायियों को किया। निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, कार्यालय अधीक्षक अशोक उपाध्याय, सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, जगदीश वर्मा, उपयंत्री मुशाहीद हन्फी, विजय जाधव, तौफीक खान, स्थापना प्रभारी अशोक देशमुख, स्वास्थ्य निरीक्षक हरेंद्रसिह ठाकुर, विशाल जगताप आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply