– विधायक व महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने इंजीनियरों के साथ किया निरीक्षण
– रेलवे के अधिकारियों ने आश्वासित किया, रहवासियों को नहीं होगी असुविधा
देवास। शहर के रेलवे स्टेशन का विकास एवं सौंदर्यीकरण हो रहा है। स्टेशन के बाहर पार्किंग स्थल सहित अन्य निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। स्थानीय रहवासियों ने यहां जलजमाव की चिंता जताई है। इसे लेकर बुधवार को विधायक व महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने मौके पर निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।
इन दिनों रेलवे स्टेशन पर कई विकास कार्य हो रहे हैं। इन विकास कार्यों में बाहर पार्किंग स्थल भी बन रहा है। इस कार्य से एक फीट ऊंचाई बढ़ जाएगी। स्टेशन के समीप की उमाकांत कॉलोनी के रहवासियों ने कॉलोनी में जलजमाव की चिंता से विधायक गायत्री राजे पवार एवं महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल को अवगत कराया था। रहवासियों का कहना है, कि गजरा गियर्स चौराहे की ओर से आने वाला पानी यहां जमा हो जाएगा और यह पानी कॉलोनी में आएगा। बुधवार को विधायक व महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने नगर निगम के इंजीनियरों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे के अधिकारी भी साथ थे। निरीक्षण के दौरान संयुक्त रूप से विकल्प पर चर्चा की गई। श्री अग्रवाल ने रेलवे के इंजीनियरों को विकल्प बताए। इस आधार पर कार्य होने पर जलजमाव की समस्या नहीं होगी। रेलवे के इंजीनियरों ने श्री अग्रवाल को आश्वासित किया, कि स्थानीय रहवासियों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रखेंगे। इस अवसर पर पार्षद शीतल गेहलोत भी उपस्थित थे।
Leave a Reply