दिव्य संकल्पों के साथ हुआ जिला स्तरीय युवा चेतना शिविर
देवास। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में युवा चेतना शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गायत्री शक्तिपीठ साकेत नगर में भी जिला स्तरीय युवा चेतना शिविर एवं मातृ शताब्दी संकल्प गोष्ठी का आयोजन हुआ।
पश्चिमांचल युवा प्रकोष्ठ प्रभारी राहुल सतुना ने अपने उद्बोधन में कहा कि इतिहास लिखा जाए तो हमारी गिनती कामचोरों में ना हो। गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया, कि जिला स्तरीय युवा चेतना शिविर में मुख्य वक्ताओं के रूप में इंदौर उपजोन प्रभारी जेपी यादव, पश्चिमांचल युवा प्रकोष्ठ प्रभारी राहुल सतुना, उज्जैन उपजोन प्रभारी महेश आचार्य, प्रज्ञापीठ संरक्षिका दुर्गा दीदी, महिला मंडल की लेखा राठौड़, देव संस्कृति विश्व विद्यालय की छात्राएं रीतिका सेन, खुश्बू दोसानी एवं स्नेहा तोमर आदि ने शिविर को सम्बोधित किया। शिविर का शुभारम्भ श्री वेद माता गायत्री, गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य, वंदनीय माता भगवती शर्मा का पूजन कर किया गया। गायत्री शक्तिपीठ की देव कन्याओं ने प्रज्ञा गीत और क्रांति गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी।
शिविर में स्वागत भाषण शक्तिपीठ के सहायक मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी कन्हैयालाल मोहरी ने दिया। पश्चात क्रम से तहसील अनुसार सभी प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी संस्था का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें सूर्यांशी दुबे, हरिराम जिराती, राजेन्द्र पोरवाल, सतीश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, आशीष गुप्ता, अनोखीलाल, मनोहर भाटिया, कुलदीप शर्मा थे।
शिविर को सम्बोधित करते हुए पश्चिमांचल युवा प्रकोष्ठ प्रभारी राहुल सतुना ने कहा कि परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी हम सबके लिये बड़े ही गौरव का पल होगा इसमें हमारी प्रतिभा, योग्यता, श्रम एवं धन को माता के चरणों में अर्पित करे क्योंकि इतिहास लिखा जाये तो हमारी गिनती कामचोरों में ना हो बल्कि हमारा नाम मातृ शक्ति जन्म शताब्दी वर्ष में अग्रणीय पंक्ति में हो । वही इंदौर एवं उज्जैन उपजोन प्रभारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अखंड दीप का भी शताब्दी वर्ष है, इसके अंतर्गत युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा पूरे भारत में मातृ शताब्दी श्रद्धा संवर्धन व अखंड दीप यात्रा का आयोजन होगा इसमें हमें पूरी शक्ति लगाकर यात्रा को सफल बनाना है। कार्यक्रम में विशेष आशीर्वचन प्रज्ञापीठ संरक्षिका दुर्गा दीदी द्वारा प्रदान किया गया। सुश्री दीदी द्वारा शिविर में आये सभी संकल्प लेने वाले शिविरार्थियों का मंगल तिलक लगाकर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में अंशदान, समयदान एवं नशा मुक्त जीवन जीने ऐसे कई तरह के संकल्प लिए गए। जिला स्तरीय युवा शिविर में जिले से रमेशचन्द्र मोदी, हरि प्रसाद पांडेय, रवि गुरु, पुरुषोत्तम परमार, रमेशचन्द्र मेहता, ओपी श्रीवास्तव, विक्रमसिंह राजपूत, सुभाष जैन, विजय जाधव, फूलसिंह नागर, महेश चौधरी, डॉ. रूपसिंह नागर, महेश पटेल, वंदना पाटीदार, केशव पटेल, प्रदीप दुबे, देवकरण कुमावत, महेंद्र राठौड़, लक्ष्मण पटेल सहित सैंकड़ों परिजनों की उपस्थिति रही। शिविर में युवा समन्वयक प्रमोद निहाले ने राष्ट्र को सुरक्षित रखने हेतु आमजन से ब्रह्मास्त्र अनुष्ठान साधना की अपील की एवं इस अनुष्ठान की शर्ते बताई 10 माला गायत्री मंत्र, 1 माला महामृत्युंजय मंत्र, 500 रुपए वार्षिक अनुदान शांतिकुंज को भेजना होगा एवं 1 घंटा प्रतिदिन समय दान राष्ट्र को अर्पित करें। जिला स्तरीय युवा चेतना शिविर का संचालन युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक प्रमोद निहाले ने किया एवं संगीत प्रभारी केशव पटेल ने आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply