देव संस्कृति विवि की छात्राओं का आगमन देवास में

Posted by

Share

एक महीने की इंटर्नशिप पर जिले की सभी तहसीलों में करेंगी भ्रमण

देवास। देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की छात्राएं एक महीने की इंटर्नशिप के लिए देवास आईं। इंटर्नशिप का उद्देश्य स्कूल, कालेजों के छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति, नैतिक शिक्षा, बौद्धिक ज्ञान एवं जीवन जीने की कला का ज्ञान देना है।
गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि प्रतिवर्ष देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्राओं का आगमन इंटर्नशिप के लिए होता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्राओं का आगमन हुआ। विश्वविद्यालय की छात्राओं का गायत्री परिवार शाखा देवास द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। छात्राओं द्वारा प्रथम कार्यक्रम हिमालय एकेडमी एवं महारानी राधाबाई हायर सेकंडरी स्कूल में किया गया।

देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार की छात्रा खुशबू दोसानी, रीतिका सेन ने हिमालय एकेडमी में स्वास्थ्य को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दिए और योग-प्राणायाम को नियमित करने की बात रखी। छात्रा स्नेहा तोमर ने बेटियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और कहा कि सोशल नेटवर्किंग से दूरी बनाकर रखें, ये वर्तमान में बहुत घातक सिद्ध हो रहें हैं। आयोजन में जिला युवा समन्वयक प्रमोद निहाले एवं पूर्व जिला समन्वयक रमेशचंद्र मोदी ने भी छात्रों को अनुशासित जीवन जीने की परिभाषा बताई और अनुशासन का छात्रों के जीवन में बड़ा महत्व बताया। हिमालय एकेडमी के प्राचार्य सुरेंद्र राठौड़ एवं राधाबाई स्कूल प्राचार्य राजश्री काले ने गायत्री परिवार के इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *