सहानुभूति नहीं समानुभूति चाहिए- प्रदीप जैन

Posted by

Share

– विश्व दिव्यांग दिवस पर खेल स्पर्धा आयोजित

देवास। जिला शिक्षा केंद्र, नेहरू युवा केंद्र, सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कक्षा 1 से 12वीं में अध्यनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के सामर्थ्य प्रदर्शन एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन देवास शिक्षा महाविद्यालय भोपाल चौराहा परिसर में किया गया।
प्रदीप जैन डीपीसी ने बताया, कि विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित खेलकूद स्पर्धा में देवास जिले के सभी विकासखंड के विद्यालयों से ब्लॉक लेवल पर चयनित विद्यार्थी सम्मिलित हुए।आयोजन में मुख्य अतिथि जिला सामाजिक न्याय विभाग संगीता यादव, शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य अभय तोमर, नेहरू युवा केंद्र कार्यक्रम पर्यवेक्षक अनिल जैन, विशेष अतिथि हेमंत सुवीर जिला खेल अधिकारी, एपीसी रेणु गुप्ता, एपीसी विकास महाजन, मुकेश निगम, सुजीत पवार, आरएसके निपुण प्रोफेशनल शेफाली जोशी, देवास बीआरसी किशोर वर्मा, टोंकखुर्द बीआरसी सुनील कुमावत, सोनकच्छ बीआरसी संतोष शर्मा, बागली बीआरसी कयूम खान बनारसी, कन्नौद बीआरसी राम बागड़ी, खातेगांव बीआरसी कैलाश ठाकुर आदि की उपस्थिति में प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ किया गया। संपूर्ण जिले से 190 बच्चों द्वारा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने सामर्थ्य का प्रदर्शन किया गया। बच्चों ने 50 मीटर दौड़, नींबू रस, चेयर रेस, चित्रकला प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने सामर्थ्य का प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किया।
कार्यक्रम में बच्चों के पालकों ने भी भरपूर आनंद लिया और अपने बच्चों के सामर्थ्य एवं खेलकूद गतिविधियों में पुरस्कार प्राप्त करने पर हर्ष जताया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में एमआरसी देवास भीमसिंह पंवार, जनशिक्षक निसार खान, वर्षासिंह नेगी, महेश सोनी, संतोष मर्सकोले, विजय सोलंकी, उषा जायसवाल, प्रफुल द्विवेदी, प्रिया शर्मा, सपना तंवर, शीतल मालवीय, योगेश रोजेस्कर, सुरेंद्र सिंह खींची, अनिल वर्मा, अंकित वर्मा, सलीम खान, सादिक अली, राजेश बराना,सीताराम मालवीय, सपना तंवर, मुकेश प्रसन्न, जया मंगरोलिया, राजेश्वरी डागर आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन सहज सरकार ने किया। आभार रेणु गुप्ता ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *