– मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक ने ली विभागाध्यक्षों की मिटिंग
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बुधवार को विभिन्न विभागाध्यक्षों की मिटिंग ली।
इसमें उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संतुष्टि ऊर्जा विभाग की सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। इस दिशा में हर संभव प्रयास करे। उन्होंने कहा कि समय पर रीडिंग, गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति, त्रुटिरहित बिजली बिल के लिए सभी अधिकारी सघनतम प्रयास करें व परिणाम भी दिखाई दे। श्री तोमर ने कहा कि जहां ज्यादा ट्रिपिंग रिपोर्ट में आई है, वहां स्पेशल मैंटेनेंस ड्राइव चलाया जाए। आगे से ट्रिपिंग में कमी दिखाई देनी चाहिए। बिलिंग एफिशिएंसी और प्रति यूनिट नकद राजस्व संग्रहण की दिशा में भी सतत सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देना चाहिए। श्री तोमर ने मैंटेनेंस एवं ट्रांसफार्मर की लोकल रिपेयरिंग यूनिट के कार्यों की भी रिपोर्ट देखी एवं संबंधितों को निर्देशित किया। उन्होंने प्रोजेक्ट, ऑपरेशन, वर्क्स, कॉल सेंटर, मैंटेनेंस, स्टोर, विजिलेंस, आईटी, वाणिज्य एवं वित्त शाखा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मिटिंग में निदेशक पुनीत दुबे, श्री सचिन तालेवार, मुख्य अभियंता श्री एसएल करवाड़िया, श्री एसआर बमनके, आरके आर्य, एसआर सेमिल, बीएल चौहान,मुख्य वित्त अधिकारी नरेंद्र बिवालकर आदि ने भी विचार रखे।
Leave a Reply