– राष्ट्रीय कवि व अकादमी के प्रदेश महासचिव चांगेसिया ने किया दिल्ली में मप्र का नेतृत्व
देवास। समाजसेवी लोक गायक अजाक्स साहित्य प्रकोष्ठ देवास के अध्यक्ष दयाराम मालवीय को डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय फेलोशिप अवार्ड व तेजकुमार चौहान को भगवान बुद्ध राष्ट्रीय फेलोशिप अवार्ड 2023 से भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली द्वारा पंचशील आश्रम प्रांगण में आयोजित साहित्यकार, समाजसेवी, लेखकों पत्रकार के 39वें राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय अधिवेशन में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया, संघमित्रा गौतम, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायणसिंह केसरी, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट रेलवे बोर्ड मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व चेयरमैन रमेश रतन, नेपाल के राजपरिषद सदस्य उत्तमकुमार, पी विष्णु मूर्ति अध्यक्ष साउथ इंडिया कमेटी, BDSA एवं अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा सोहनपाल सुमनाक्षर, मध्यप्रदेश इकाई प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय कवि रमेशचंद्र चांगेसिया प्रभात, कवि कालीचरण स्नेही ने शाल, श्रीफल, सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह पदक भेंटकर सम्मानित किया गया।
अंतरर्राष्ट्रीय सम्मेलन में समाज उत्थान, दलितों के संवैधानिक अधिकार, सामाजिक न्याय, सामाजिक बंधुता, संवैधानिक अधिकार के प्रति जागृति लाने, नारी उत्थान आदि पर विचार विमर्श किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मध्यप्रदेश से समाजसेवी, साहित्यकार, चिंतक, मनीषी लेखकों ने भाग लिया। प्रदेश का नेतृत्व भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रांतीय महासचिव रमेशचंद्र चंगेसिया ने किया। सम्मेलन में राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय विभूतियों को सम्मानित किया गया। यह जानकारी दयाराम मालवीय ने दी।
Leave a Reply