सरकारी स्कूलों के हाल बेहाल, डीईओ ने दिए कार्रवाई के निर्देश
टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। बच्चों को सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ पाठ्यपुस्तकें, मध्यान्ह भोजन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के हाल बेहाल है। कई स्कूलों में तो अभी भी समय पर ताला नहीं खुलता। बच्चे स्कूल पहुंच जाते हैं, लेकिन ताला खोलने वाले नहीं पहुंचते।
ऐसा ही मामला टोंकखुर्द ब्लॉक की नई आबादी जिरवाय एवं ग्राम पांडी के स्कूलों में शनिवार को देखने को मिला। सरकारी स्कूल खुलने का समय वैसे तो 10.30 बजे है, लेकिन यहां पर सुबह लगभग 11 बजे तक स्कूल में ताले लगे थे। बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे। बच्चों ने पूछने पर बताया कि हमें मालूम नहीं है, शिक्षक कब आएंगे। ग्राम पांडी के माध्यमिक विद्यालय एवं नई आबादी जिरवाय के प्राथमिक विद्यालय में सुबह 11 बजे तक ताला लगा हुआ था। विद्यार्थी परिसर में खेल रहे थे। इधर मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल खुशाल को लगी तो उन्हें तुरंत ही बीआरसी को जांच के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है, कि मुझे आपने अवगत कराया है स्कूल समय पर नहीं खुले हैं। मैंने इस संबंध में जांच के निर्देश बीआरसी को दिए हैं। पंचनामा बनाने के लिए कहा है। संबंधितों का वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में बीआरसी सुनील कुमावत का कहना है कि जानकारी लगते ही मैंने सुबह 11.30 बजे शिक्षक को वीडियो कॉलिंग की थी, वे उस समय वहीं पर थे। सोमवार को स्कूल पहुंचकर जांच करेंगे। एक शिक्षक के बारे में बताया कि वे बुक लेने के लिए बीआरसी कार्यालय गए थे।
Leave a Reply