विश्व एड्स दिवस: जिला स्काउट संघ ने जागरूकता अभियान के साथ निकाली रैली

Posted by

Share

शासकीय नूतन उमावि में हुई संगोष्ठी

देवास। जिला स्काउट संघ के सचिव हेमेन्द्र निगम ने बताया, कि 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शासकीय नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश जिला संघ देवास के जिला कमिश्नर स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी एचएल कुशल के निर्देशन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

राजश्री काले जिला कमिश्नर गाइड, अशोक साहू हेड क्वार्टर कमिश्नर के मुख्य आतिथ्य, एनके जोशी की अध्यक्षता एवं पुष्पा भारती व संगीता वाटसन के विशेष आतिथ्य में संगोष्ठी की गई। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलित किया। तत्पश्चात ईश प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संगोष्ठी में गाइड रिंकू अस्ताया, स्काउट तनुज मालवीय, गाइडर ज्योति बुटानी व सभी अतिथियों ने एड्स क्या है, एचआईवी का पूरा नाम क्या है व इसके बचाव क्या है इसके बारे में बताया।

एनके जोशी ने एड्स जागरूकता अभियान में अपना योगदान देने हेतु शपथ दिलवाई। मनोज पटेल डीओसी देवास के नेतृत्व में एड्स जागरूकता की रैली निकाली गई जो संस्था से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गाें से होते हुए पुनः संस्था में पहुंची। ज्योति बुटानी के नेतृत्व में सभी को लाल रिबन लगाए गए। इस अवसर पर कोमल चौधरी, वंदना वर्मा, ज्योति बुटानी, जितेंद्र मंडलोई, देवेंद्रकुमार मिश्रा, ओपी मंडलोई, जितेंद्र शर्मा, नीतू चौधरी, अंबिका सोनी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन मनोज पटेल ने किया व आभार कोमल चौधरी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *