– केंद्रीय विद्यालय में सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रों और 8.30 बजे से ईवीएम मशीन की गणना होगी
– अधिकारी/कर्मचारियों का प्रवेश प्रात: 6 बजे से तथा प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं का प्रवेश प्रात: 7 बजे से होगा
– विधानसभा बागली की मतगणना 22 राउंड तथा देवास, सोनकच्छ और खातेगांव की मतगणना 21-21 राउंड और हाटपीपल्या की मतगणना 18 राउण्ड में होगी
देवास। विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए जिले में मतगणना संबंधी समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। केन्द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस परिसर देवास में 3 दिसंबर को मतगणना 8 बजे से प्रारम्भ होगी। 8 बजे से डाक मतपत्रों की गणना प्रारम्भ की जाएगी और 8.30 बजे से ईवीएम मशीन की गणना प्रारम्भ की जाएगी।
अधिकारी/कर्मचारियों का प्रवेश प्रात: 6 बजे से होगा तथा प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं का प्रवेश प्रात: 7 बजे से होगा। मतगणना में प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबलें लगाई गई हैं। देवास विधानसभा के डाक मतपत्र की गणना के लिए 4 टेबलें तथा सोनकच्छ, हाटपीपल्या, बागली और खातेगांव के डाक मतपत्र की गणना के लिए 3-3 टेबलें लगाई गई हैं। बागली विधानसभा की मतगणना 22 राउंड तथा देवास, सोनकच्छ और खातेगांव विधानसभा की मतगणना 21-21 राउण्ड और हाटपीपल्या विधानसभा की मतगणना 18 राउण्ड में होगी।
देवास व हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना केंद्रीय विद्यालय भू-तल पर स्थित अलग-अलग हॉल में की जाएगी। वहीं सोनकच्छ, खातेगांव व बागली विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रथम तल स्थित कक्षों में की जाएगी। मतगणना परिसर में फोटोयुक्त परिचय पत्र धारी व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी प्रकार का हथियार/विस्फोटक सामान/इलेक्ट्रानिक सामान/ मोबाइल/कैमरे/धूम्रपान आदि प्रतिबंधित रहेगा। गणना संबंधी किसी भी प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने, अनावश्यक विवाद करने तथा परिसर में किसी भी प्रकार से आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों तथा रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रवेश केन्द्रीय विद्यालय के मुख्य भवन के गेट क्रमांक 1 से रहेगा। समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त गणना अधिकारी/कर्मचारियों तथा अन्य स्टॉफ एवं पत्रकारों का प्रवेश केन्द्रीय प्राथमिक विद्यालय भवन के गेट क्रमांक 2 से रहेगा। अभ्यर्थी एवं अभिकर्ताओं का प्रवेश भवन के पृष्ठ भाग (मैदान) के गेट क्रमांक 4 से रहेगा। पार्किंग व्यवस्था फुटबाल मैदान में की जाएगी।
मीडिया प्रतिनिधियों को निर्धारित मीडिया कक्ष में मोबाइल, कैमरा अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक सामान की अनुमति होगी। मीडिया कक्ष में राउंडवार परिणाम एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। देवास शहर में सयाजी द्वार, जवाहर चौक और भोपाल चौराहा पर भी बडी एलईडी स्क्रीन लगाकर मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे।
- देवास जिले में 81.45 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 83.75 प्रतिशत पुरुष तथा 79.05 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
- विधानसभा सोनकच्छ में 84.93 मतदान हुआ। इसमें 87.73 प्रतिशत पुरुष तथा 81.96 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
- विधानसभा देवास में 74.67 मतदान हुआ। इसमें 77.24 प्रतिशत पुरुष तथा 72.04 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
- विधानसभा हाटपीपल्या में 86.32 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 88.82 प्रतिशत पुरुष तथा 83.73 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
- विधानसभा खातेगांव में 81.27 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 83.45 प्रतिशत पुरुष तथा 87.97 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
- विधानसभा बागली में 81.96 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 83.36 प्रतिशत पुरुष तथा 88.56 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
- चुनाव परिणाम के लिए लिंक पर जाएं
- –http://results.eci.gov.in http://ceomadhyapradesh.nic.in
Leave a Reply