योग दिवस पर हुआ नवीन शिक्षण सत्र का शुभारंभ
देवास। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मक्सी रोड पर तुलजा विहार कालोनी स्थित सतपुड़ा एकेडमी में योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। अतिथियों ने मां सरस्वती व भारत माता का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पतंजलि योग समिति के योगाचार्य प्रकाश सिंह एडवोकेट ने बच्चों को आसन, प्राणायाम, ध्यान व योग का प्रशिक्षण दिया। विभिन्न प्रकार के योग, प्राणायाम, आसन कर बच्चों को इससे शरीर को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से समझाया और प्रतिदिन योग करने की बात कही। बच्चों ने सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, कपाल भांति, मंडूकासन, शीर्षासन तथा ध्यान सहित विभिन्न प्राणायाम, आसन व योग का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव ने कहा कि आप बच्चे बड़े सौभाग्यशाली हैं कि आपको बचपन से ही योग का प्रशिक्षण मिल रहा है। आप प्रतिदिन योग करें, जिससे आप स्वस्थ रहेंगे एवं आपकी बुद्धि का विकास हो। अतिथि का बहनों ने मंगल तिलक किया। प्राचार्य नरेश पंचोली ने श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सांखला ने किया। वहीं सतपुड़ा एकेडमी में नए सत्र का शुभारंभ भी योग दिवस से ही किया गया। नवप्रवेशी बच्चों का मंगल तिलक किया एवं पुष्पवर्षा कर सभी बच्चों का स्वागत किया गया। साथ ही बच्चों के साथ अभिभावकों का भी मंगल तिलक कर स्वागत किया गया। वहीं बच्चों को नवीन शिक्षण सत्र के अवसर पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Leave a Reply