देवास। दीपावली के पूर्व निगम कर्मचारियों का वेतन नहीं होने पर आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि सभी सामान्य प्रशासन विभाग के कर्मचारियों का वेतन रोककर स्वास्थ्य विभाग एवं जलप्रदाय विभाग का वेतन धनतेरस के एक दिन पूर्व दिया गया।
आयुक्त ने बताया कि मेरा व हमारे तीनों उपायुक्त एवं निगम के कुछ विभाग के कर्मचारियों का वेतन नहीं हुआ है। उनका वेतन रोककर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का वेतन दिया गया। कर्मचारियों के वेतन को लेकर आयुक्त ने बताया कि अधिकारी व कर्मचारियों के वेतन की व्यवस्था शीघ्र ही कर दी जावेगी। साथ ही ठेकेदारों को पेमेंट दिए जाने की बात पर आयुक्त ने बताया उच्च स्तर पर चर्चा चल रही है, जैसे ही फंड आ जाएगा ठेकेदारों को भी भुगतान किया जाएगा। बीच में कुछ ठेकेदारों को भुगतान किया गया था, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कचरा संग्रहण गाड़ी पर चलने वाले हेल्परों का जो ठेकेदार है, उस ठेकेदार को भुगतान पूर्व में किया गया था।ठेकेदार द्वारा हेल्पर को समय पर उनके कार्यों का वेतन नहीं दिया गया है। ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के सभी सफाई मित्रों को दीपावली एडवांस के लिए 5000 की राशि भी दी जाना थी, किंतु नगर निगम की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने व कुछ विभाग के कर्मचारियों का वेतन नहीं होने से वह भी नहीं दिया जा सका है। जैसे ही व्यवस्था ठीक हो जाएगी दीपावली एडवांस सफाई कर्मचारियों को बाद में भी दिया जा सकेगा।
Leave a Reply