टोंकखुर्द (नन्नु पटेल)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा जारी है। सभी प्रचार-प्रसार के साथ ही अपने प्रत्याशियों का समर्थन करने पहुंच रहे हैं।
इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 नवंबर को देवास जिले की सोनकच्छ और खातेगांव विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा महामंत्री राकेश सिंधल ने बताया कि सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के गांव चौबाराधीरा में दोपहर 3.25 बजे योगीजी की जनसभा होनी है। वे जनसभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता से अपील भी करेंगे। सिंधल ने बताया, कि इस जनसभा में सोनकच्छ विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।
Leave a Reply