रात 9.30 पर बिजली बंद करने के संदेश पूर्णतः फर्जी

Posted by

Share

– धोखे से बचने के लिए बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से की अपील

इंदौर। मप्र पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने रात 9.30 बजे बिजली केक्शन काटने इत्यादि फर्जी संदेशों से सावधान रहने की अपील की है।

मालवा निमाड़ के उपभोक्ताओं को अन्य प्रदेशों, स्थानों से अनजान मोबाइल नंबर, गेटवे, पोर्टल आदि से बिजली बिल बकाया होने एवं मोबाइल नंबर विशेष पर संपर्क करने, राशि जमा करने के फर्जी संदेश आ रहे है। वाट्सएप पर फर्जी लेटर भेजकर राशि जमा करने अथवा रात 9.30 पर बिजली बंद होने की सूचना भी मिल रही है। विद्युत वितरण कंपनी ने कहा कि ये सभी संदेश फर्जी एवं धोखे के लिए भेजे जा रहे हैं। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की हैं कि वे बिजली कंपनी के अधिकृत गेटवे MPSEBW से आने वाले एसएमएस को ही वैध माने। इसी के अनुरूप बिजली कंपनी के जोन, वितरण केंद्र पेटीएम, फोन पे, गुगल पे, ऊर्जस एप, कंपनी के पोर्टल MPWZ.CO.IN, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एमपी ऑनलाइन आदि के माध्यम से भुगतान करे। बिजली कंपनी हमेशा आईवीआरएस नंबर से ही राशि जमा कराती है, चाहे वह भुगतान किसी अधिकृत गेट वे से किया जा रहा हो या फिर जोन, वितरण केंद्र पर पहुंचकर राशि जमा की जा रही हो। बिजली कंपनी कभी भी किसी फोन नंबर विशेष पर सीधे राशि जमा करने का नहीं कहती है। बिजली कंपनी के जो अधिकृत भुगतान संग्रहकर्ता (डोर टू डोर एप वाले) उपभोक्ताओं के परिसरों तक पहुंचते है, वे हाथोंहाथ रसीद देते है। उनके पास बिजली वितरण कंपनी के संबंधित जोन, वितरण केंद्र पर कार्यरत होने का परिचय-पत्र भी होता हैं। कंपनी ने उपभोक्ताओं से सजग रहने एवं धोखाधड़ी के उद्देश्य से मोबाइल पर भेजे जा रहे फर्जी संदेशों पर ध्यान नहीं देने के लिए निवेदन किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *