आयुक्त ने सवारी मार्ग का पैदल निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं
*गिराऊ भवन,अतिक्रमण बाधा न बने।
*पेंचवर्क से सम्बन्धित कार्य करवाएं जाए।
*पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाएं।
*सवारी मार्ग क्षेत्र में दुकानदारों से कचरा पृथकीकरण कराते हुए डस्टबिन के उपयोग तथा लिटर बिन व्यवस्थित हो।
*मार्ग में स्थित सुलभ शोचालय/सुविधा घरों, सड़को और नालियों की साफ-सफाई कराई जाए।
उज्जैन। श्रावण मास में निकलने वाली बाबा महाकाल महाराज की सवारी मार्ग का निरीक्षण करते हुए आयुक्त अंशुल गुप्ता ने मार्ग की स्थिति और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बंधित अधिकारियोें को आवश्यक निर्देश दिये गए,निगम आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सवारी मार्ग में आने वाले गिराऊ भवन,अतिक्रमण इत्यादी के कारण किसी भी प्रकार व्यवधान उत्पन्न ना हो यह सुनिश्चित किया जाए की मार्ग में स्थित सुलभ शोचालय/सुविधा घरों, सड़को और नालियों की समूचित साफ-सफाई नियमित रूप से कराई जाना सुनिश्चित की जाए सवारी मार्ग से लगे खाली स्थानों की विशेष सफाई कराई जाए, पेंचवर्क से सम्बन्धित कार्य करवाएं जाए तथा पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाएं,सवारी मार्ग क्षेत्र में दुकानदारों से कचरा पृथकीकरण कराते हुए डस्टबिन के उपयोग तथा लिटर बिन व्यवस्थित किये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री जे.के. कठिल,स्वास्थ उपायुक्त श्रीमती नीता जैन,प्रकाश विभाग से जी.एस. जादोन संबंधित क्षेत्र के जोनल अधिकारी,भवन निरीक्षक,स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित रहे।
Leave a Reply