देवास। आचार संहिता के दौरान आबकारी विभाग की लगातार छापामार कार्रवाई चल रही है। विभागीय अमला न केवल ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कार्रवाई कर रहा है, बल्कि जंगलों में भी कार्रवाई कर रहा है। विभागीय कार्रवाई से अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों के हौसले पस्त है।
कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में एवं आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी दिलीप कनासे के नेतृत्व में सोमवार को शहर में कंजर मोहल्ला, नई आबादी एवं ढाबों पर अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई की गई। इसमें 3 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। कार्रवाई में 13 केन बियर, 23 पाव विदेशी मदिरा व्हिस्की एवं 67 पाव देशी मदिरा जब्त की गई। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 8 हजार 705 रुपए है।
आज की कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, प्रेम यादव, निधि शर्मा, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, आरक्षक दीपक, आरक्षक निहाल, निकिता एवं नगर सैनिक किशोर, संजय शर्मा सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Leave a Reply