मां विंध्यवासिनी मित्र मण्डल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन आयोजित

Posted by

Share

देवास। विध्यवासिनी मित्र मण्डल का पारिवारिक 19वां स्नेह सम्मेलन प्रयाग गार्डन में विक्रमसिंह पवार के मुख्य आतिथ्य में, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, गाजरा गियर्स के प्रबंधक अमिताभ तिवारी, सामाजिक समरसता मंच देवास के संयोजक संजय शुक्ला, महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति उज्जैन के सदस्य राजेन्द्र गुरु शर्मा, विंध्य सोशल ग्रुप इन्दौर के सचिव अवधेश तिवारी एवं मित्र मण्डल के संरक्षक अखिलेशचन्द्र मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष रामपदारथ मिश्रा, समाज सेवी टीपी तिवारी उपस्थित थे।

मां विंध्यवासिनी के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मित्र मण्डल का स्वागत भाषण व प्रगति प्रतिवेदन मित्र मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष रामपदारथ मिश्रा ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विंध्य क्षेत्र के लोकगीत एवं राष्ट्रगीत, धार्मिक गीतों पर लोक नृत्यों के माध्यम से बच्चों द्वारा प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात मित्र मण्डल के बोर्ड परीक्षाओं उच्च शिक्षा एवं संभागीय खेलकूद में (राज्य स्तर राष्ट्रीय स्तर) मित्र मण्डल द्वारा आयोजित खेलकूद बौद्धिक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे 52 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विध्य क्षेत्र की स्नेह सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर प्रस्तुति देने वाले 36 बच्चों को मंच द्वारा प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त सदस्यों एवं वरिष्ठ नागरिकों का भी श्रीफल शाल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यसमिति द्वारा नए सदस्यों का सम्मान किया गया।

अतिथियों का स्वागत कार्यकारी अध्यक्ष रामपदारथ मिश्रा, संरक्षक अखिलेशचन्द्र मिश्रा, महामंत्री शेषमणि पाण्डेय, सुरेन्द्रकुमार तिवारी (बाबा), जलद त्रिपाठी, सुरेन्द्र त्रिपाठी, अरुण मिश्रा, राजेश तिवारी, संतोष मिश्रा, सुरेन्द्र चतुर्वेदी, उमेश तिवारी, माधव विश्वकर्मा, महेन्द्रसिंह परिहार, प्रमोद त्रिपाठी, अशोक त्रिपाठी, जितेन्द्र पान्डेय, सुरेन्द्रमणि तिवारी, उमांकात मिश्रा, पुष्पकुमार तिवारी, दिवाकर विश्वकर्मा, नरेन्द्र मिश्रा, रमेश गौतम, श्याम शंकर द्विवेदी, भीमसेन द्विवेदी आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुशील तिवारी ने किया एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रभारी अरुण मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *