इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने शुक्रवार को कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों के अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस से मीटिंग ली।
उन्होंने कहा, कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मालवा-निमाड़ के सभी 19 हजार बूथों पर बिजली वितरण की समीक्षा की जाए। अधीक्षण यंत्री ध्यान दे। यदि किसी बूथ पर स्थाई कनेक्शन नहीं है, तो वहां अस्थाई कनेक्शन दिए जाए। श्री तोमर ने कहा कि प्रत्येक अधीक्षण यंत्री जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से संपर्क में रहे। आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य किया जाए। श्री तोमर ने कहा कि अस्पतालों की आपूर्ति पर भी निगाह रखी जाए, ताकि मरीजों के लिए कोई परेशानी न आए। श्री तोमर ने बिजली आपूर्ति के दौरान सुरक्षा मापदंडों का भी पूरा ध्यान रखने को कहा, ताकि हादसों से बचा जा सके। इस अवसर पर निदेशक पुनीत दुबे, सचिन तालेवार, मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, एसआर बमनके, अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, डॉ. डीएन शर्मा आदि ने विचार रखे।
Leave a Reply