क्षिप्रा (राजेश बराना)। हायर सेकंडरी स्कूल से विद्यार्थियों का शैक्षणिक टूर भोपाल 8 अक्टूबर को प्रातः प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी के नेतृत्व में रवाना होगा।
कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी इस टूर में शामिल हैं। इस टूर में विज्ञान से संबंधित ज्ञान हेतु विज्ञान सेंटर तथा और ऐतिहासिक जगह पर ले जाकर जानकारी दी जाएगी। अन्य शिक्षक भी साथ जा रहे हैं, जो विषय से संबंधित ज्ञान उन दर्शनीय स्थानों पर देंगे। पिछले तीन सालों से ये टूर जा नहीं पाया था। इस बार विद्यार्थियों के विशेष आग्रह पर और उनके अभिभावकों की स्वीकृति के बाद ये टूर जा रहा है।
संस्था के प्राचार्य श्री सूर्यवंशी और कैलाशचंद्र सोनी ने विद्यार्थियों को भ्रमण कराने पर खुशी जाहिर की है।
पूर्व पीटीआई सलीम शेख, अर्जुनसिंह मालवीय, कृष्णकांत शर्मा, साबिर शेख, जितेन्द्र मालवीय, सनी यादव, प्रवीण आशापुरे, रिजवान मंसूरी आदि ने हर साल इस प्रकार के आयोजन करते रहने का जिक्र भी किया है। इससे बच्चो में ज्ञान का संचार और जिज्ञासा का समाधान होता रहता है। कई छात्र विज्ञान के बारे में पूछते रहते है। ऐसी यात्रा उनके लिए ज्ञान वर्धक रहती हैं।
Leave a Reply