एफएलएन रिफ्रेशर कोर्स प्रशिक्षण का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Posted by

Share

बागली (हीरालाल गोस्वामी)। बीआरसी परिसर में विकासखंड बागली अंतर्गत तहसील बागली, हाटपिपलिया, उदयनगर के एफएलएन रिफ्रेशर कोर्स प्रशिक्षण प्रथम चरण के प्रथम दिवस राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल, जिला परियोजना कार्यालय देवास से संयुक्त टीम द्वारा प्रशिक्षण कक्षों का का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
डीपीसी देवास प्रदीप जैन, राज्य शिक्षा केंद्र की शैफाली जोशी, एपीसी विकास महाजन, मुकेश निगम द्वारा सभी कक्षों में निरीक्षण किया।
बीआरसी कय्यूम खान बनारसी के मार्गदर्शन एवं मास्टर ट्रेनर योगेश तिवारी, शिवचरण भाटूनिया, दीपक परिहार, सतीश चिरकाल द्वारा हिंदी, गणित एवं अंग्रेजी विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों से राज्य एवं जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण संबंधित प्रश्न पूछे गए। संतोषजनक जवाब मिलने पर डीपीसी जैन द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। डीपीसी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी विद्यालयों में शिक्षक संदर्शिका की पाठ योजनाओं के आधार पर अध्यापन कार्य संपन्न कराया जाए, जिससे हम निपुण भारत के लक्ष्यों को हासिल कर सके।
साथ ही हिदायत दी गई, कि जब भी किसी विद्यालय का निरीक्षण किया जाए एफएलएन शिक्षक संदर्शिका संबंधित शिक्षक की टेबल पर उपलब्ध हो।
एपीसी महाजन द्वारा कहा गया कि शिक्षक पूर्व तैयारी करके जाएं। उपलब्ध संसाधन टूल अनुसार बच्चों को पढ़ाए तो हम शत-प्रतिशत उपलब्धियां प्राप्त कर लेंगे और देवास जिले को “टॉप फाइव पोजीशन ” में लेकर आएंगे।
उनके इस टास्क पर सभी प्रतिभागियों ने हाथ उठाकर समर्थन प्रदान किया और इस टास्क को स्वीकार किया। इस दौरान बीएसई सह प्रशिक्षण प्रभारी बहादुर भदुरिया, महेशकुमार चौहान, एमआरसी प्रफुल्ल द्विवेदी, एमआईएस मालती मंडलोई एवं अल्केश पाटीदार, विकास बडोला कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *