खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023: शतरंज, तैराकी, बॉक्सिंग, हॉकी व अन्य जिला स्तरीय प्रतियोगिता हुई आयोजित
देवास। जिले में ‘’खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023’’ अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके तहत शतरंज, तैराकी, बैडमिन्टन, बॉक्सिंग, हॉकी, जूडो, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस की खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिला स्तर पर शतरंज प्रतियोगिता किंग जॉर्ज स्कूल में आयोजित की गई।
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का अवलोकन किया और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए कलेक्टर श्री गुप्ता ने बच्चों के साथ शतरंज भी खेला। किंग जार्ज स्कूल में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में अपने बीच कलेक्टर श्री गुप्ता को पाकर खिलाड़ी बहुत खुश दिखे।
जिला खेल अधिकारी देवास ने बताया कि ‘’खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023’’ की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 22 सितंबर को श्रीमंत तुकोजीराव स्टेडियम और कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में आयोजित होगी। इसमें श्रीमंत तुकोजीराव स्टेडियम में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, कुश्ती और कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में एथलेटिक्स खेलों का आयोजन होगा। फुटबॉल प्रतियोगिता पुलिस लाइन देवास में होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विकासखंडों से कबड्डी,खो-खो, वॉलीबॉल, कुश्ती और एथलेटिक्स खेलों में चयनित दल भाग लेंगे।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पप्पी मर्सकोले, अलका कनौजिया, पवन यादव, संदीप जादव, जावेद पठान, सलीम शेख, सौरभ, राजेश बराना उपस्थित थे। संचालन यशवंत डागोरा ने किया और आभार युनूस खान समन्वयक देवास ने माना।
Leave a Reply