– मकान मालिक को ननि ने मलबा हटाने के लिए दिया नोटिस
– मकान मालिक परेशान, संकरी गली में अवरोध होने से मलबा हटाने वाली गाड़ी भी नहीं आ सकती
देवास। हाल ही में भारी बारिश से बाजार में एक कच्चे मकान की दीवार का हिस्सा धराशायी हो गया। दीवार गिरने से मकान मालिक के सामने समस्या खड़ी हो गई है। मकान कच्चा होने से अब नए सिरे से पक्की दीवार का निर्माण करवाना होगा। इधर नगर निगम द्वारा रोड से मलबा तुरंत हटाने के लिए नोटिस भी जारी हो गया है।
वार्ड 40 स्थित हनुमान बाखल में अजय सोनी का वर्षों पुराना पुश्तैनी मकान है। बारिश में इसकी कच्ची दीवार का हिस्सा गली की ओर ढह गया। नगर निगम की ओर से सोनी को नोटिस मिला है कि दीवार का पूरा मलबा हटाया जाए। सोनी ने बताया कि हमारे मकान तक बड़े वाहन नहीं आ सकते, क्योंकि यहां गलियां संकरी है और एक स्थान पर निर्माण सामग्री भी रखी हुई है। ऐसे में ट्रैक्टर ट्रॉली को मंगवाकर मलबा नहीं हटा सकते। हम तो मलबा हटवाने को तैयार है, लेकिन रास्ते में निर्माण सामग्री होेने व गली के संकरे होने से समस्या हो रही है। अभी तो यहां कचरा गाड़ी भी नहीं आ पाती है। ऐसे में तुरंत मलबा कैसे हटाए। गली तक आने वाले रास्ते से अवरोध हटते ही हम गाड़ी बुलवाकर मलबा हटवा लेंगे।
Leave a Reply