आगामी त्योहारों पर चिकन, मटन की दुकानें बंद रखने के निर्देश

Posted by

Share

महापौर, सभापति ने व्यवसायकों से अपनी दुकान बंद रखने की अपील की

देवास। आगामी धार्मिक त्योहार गणेश चतुर्थी एवं डोल ग्यारस के अवसर पर निगम सीमा में स्थित समस्त चिकन, मटन की दुकानों, दोनों स्लाटर हाउस को 19 एवं 25 सितंबर को बंद रखने के निर्देश नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने दिए हैं।

स्थानीय शासन विभाग के आदेश के परिपालन में निगम द्वारा मंगलवार 19 सितम्बर को श्रीगणेश जी की स्थापना एवं सोमवार 25 सितम्बर को डोल ग्यारस के पावन पर्व पर शहर में स्थित चिकन, मटन की सभी दुकानों व स्लाटर हाउसों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश का पालन नहीं करने पर मप्र नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 254, उपधारा (1) मे उल्लेखित नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत चिकन एवं मटन विक्रेताओं से अपील की है कि 19 एवं 25 सितम्बर को अपना व्यवसाय बंद रखकर निगम को सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *