,

अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने के लिए पहले से रहे तैयार

Posted by

Share

बाढ़ आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में आयुक्त ने दिए निर्देश

देवास। आगामी वर्षा ऋतु के मद्देनजर नगरीय सीमा क्षेत्र में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने की पूर्व तैयारियों के संबंध में नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने बाढ़ आपदा प्रबंधन समिति की बैठक देवास विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में आयोजित की। बैठक में निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने, सभी नालों को एक-दूसरे से जोड़ने, कंट्रोल रूम बनाने सहित अन्य निर्देश दिए गए।

आयुक्त श्री चौहान ने कहा कि बारिश के दौरान नालों में जल का जमाव ना हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। नालों का कूड़ा-कचरा साफ करवाए। आयुक्त ने निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी को बिलावली के नाले को साफ करवाने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को बारिश के पूर्व सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के श्री आचार्य को बारिश के पूर्व सभी नालों को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए निर्देश दिए। साथ ही सभी नालों के होल्स खुलवाने के लिए भी कहा। आयुक्त श्री चौहान ने कहा कि बारिश के दौरान तेज हवा चलने से कई बार सड़कों पर पेड़ गिर जाते हैं, जिससे मार्ग अवरूद्ध होता है। मार्ग पर गिरे हुए पेड़ों को हटाने के लिए टीम तैयार की जाए, ताकि शहरवासियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। इसके अलावा बारिश के समय कंट्रोल रूम बनाया जाए, इसमें बारिश के दौरान पल-पल का अपडेट होना चाहिए। कंट्रोल रूम से जानकारी प्राप्त होते ही संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौके पर जाकर समस्या का निराकरण करेंगे। आयुक्त श्री चौहान ने होमगार्ड विभाग को वर्षा पूर्व एवं बाद की स्थिति से निपटने के निर्देश दिए।

मंडी ब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड प्रारंभ करे-

कृषि उपज मंडी के सामने ब्रिज का निर्माण चल रहा है। बारिश के दौरान यहां से निकलने वालों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए भी आयुक्त ने निर्देश दिए। निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा एवं यातायात विभाग को निर्देशित किया कि मंडी ब्रिज के नीचे दोनों तरफ सर्विस रोड प्रारंभ करवाए। सर्विस रोड पर अतिक्रमण है तो उसे हटाया जाए।

बैठक में एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएसपी विवेक चौहान, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ वीएस सूर्यवंशी, वीकेजी एसोसिएशन के विनोद सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री मनीष मरकाम, डीआरए कंपनी के प्रोेजेक्ट मैनेजर रमेश आचार्य, एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर रोहन रायकवार, निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, उपयंत्री जितेंद्र सिसौदिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *