– 24 घण्टे में तीन इंच से अधिक बारिश
देवास। पिछले 2-3 दिनों से मानसून मेहरबान है। पूरे जिले में बारिश हो रही है। बागली में तो 24 घण्टे में 5 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। सतत बारिश से फसलें फिर से लहलहाने लगी है।
मानसून सत्र के दौरान पिछले 24 घण्टे में जिले में 698.40 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। औसत रूप से यह 77.60 मिमी है। हालांकि पिछले साल की तुलना में मानसूनी बारिश का आंकड़ा अभी भी काफी पिछड़ा हुआ है।
24 घण्टे में देवास में 36, टोंकखुर्द में 37 मिमी, कन्नौद में 122.40 मिमी, सोनकच्छ में 46 मिमी, हाटपीपल्या में 87 मिमी, बागली में 139 मिमी, उदयनगर में 46 मिमी, सतवास में 49 मिमी व खातेगांव में 136 मिमी बारिश हुई।
जिले में अब तक औसत रूप से 770.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष अब तक 1190.53 मिमी बारिश हुई थी।
Leave a Reply