तेज बारिश ने दी राहत, नदी में बहने लगा पानी

Posted by

– दम तोड़ती फसलों के लिए अमृत समान
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)।। लंबे अरसे के बाद बुधवार-गुरुवार को क्षेत्र में तेज वर्षा होने से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं।
वर्तमान में तेज वर्षा की अति आवश्यकता थी। कारण यह कि अगस्त में एक माह लगभग सूखे ही निकल गए, जिसके चलते किसान चिंतित नजर आने लगे थे। वर्तमान में सोयाबीन एवं मक्का की फसल खेतों में खड़ी है, जिसे पानी की बेहद आवश्यकता रहती है। वर्तमान में हुई बारिश ने यह कमी तो पूरी कर दी, लेकिन अभी भी ऐसी ही बारिश की दरकार है। कारण यह कि क्षेत्र के सभी कुएं एवं बलराम तालाब सहित अन्य छोटे तालाब खाली है नदी में भी समय-समय पर ही पानी बारिश के समय बहता नजर आता है, लेकिन अगस्त माह में यह भी सूखी नजर आ रही थी, इसके चलते अगस्त माह में पानी की बेहद कमी महसूस की जा रही थी। गुरुवार को हुई तेज वर्षा ने किसानों को राहत दी है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों में तेज वर्षा के आसार है। सुबह दस बजे क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी के साथ शुरू हुई वर्षा 11 बजे से तेज वर्षा में तब्दील हो गई। लगभग 3 बजे तक गिरी वर्षा से बेहरी की नदी में पानी दिखने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *