सीएम राइज स्कूल में छात्र संसद का गठन

Posted by

Share

समारोपूर्वक दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

देवास। सीएम राइज स्कूल शासकीय मॉडल उमावि के एक गरिमामय समारोह में विद्यालय की छात्र संसद के सदस्यों को एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सहायता निहारिका सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। विद्यालय प्राचार्य देवेन्द्र बंसल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक शासन प्रणाली से अवगत कराने, विद्यार्थियों में नेतृत्व कौशल विकास एवं विद्यालय, समाज तथा देश के प्रति अपने दायित्वों के प्रति समझ विकसित करने के उद्देश्य से छात्र संसद का गठन किया गया। निर्धारित प्रक्रिया एवं मतदान प्रणाली से छात्र संसद के गठन के पश्चात् निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन एडीजे श्रीमती सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। विशेष अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से हुआ। अतिथियों के स्वागत एवं प्राचार्य के स्वागत भाषण के पश्चात विद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन दीक्षा दुबे ने किया। इसके बाद छात्र संसद के सदस्यों को मुख्य अतिथि ने शपथ दिलाई।  स्मृति शर्मा एवं श्वेता काकड़े के मार्गदर्शन में तैयार किया गया नुक्कड नाटक भी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जो समाज में बच्चों के साथ हो रहे यौन शोषण एवं पाक्सो एक्ट के प्रति जागरूकता पर आधारित था।

इस अवसर मुख्य अतिथि श्रीमती सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी होना चाहिए। उन्होंने पाक्सो एक्ट के प्रति जागरूकता को भी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए सबसे बड़ी आवश्यकता बताया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रजापति ने कहा कि आत्म चिंतन एवं स्वप्रेरणा सफलता का मूल मंत्र है। कुछ जिज्ञासु विद्यार्थियों ने hospitalharrywilliams.org अतिथियों से करियर एवं सफलता के संबंध में प्रश्न किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती काकड़े तथा प्रांजल रंजन अवस्थी ने किया। आभार विद्यालय की उप प्राचार्य नीलू दुबे ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *