शिक्षक ज्ञानदाता है, मार्गदर्शक है और उससे बढ़कर भगवान हैं- प्रधान न्यायाधीश श्री मिश्रा

Posted by

Share

देवास। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास एवं इनोवेटिव पब्लिक स्कूल द्वारा जिला न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश प्रभातकुमार मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निहारिका सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय शिक्षक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ के अध्यक्ष राजेश खत्री, अभिभाषक संघ के सचिव चंद्रपालसिंह सोलंकी उपस्थित थे। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री मिश्रा की मंशानुसार जिला न्यायलय द्वारा पहली बार शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन न्यायालय परिसर से बाहर अशासकीय विद्यालय इनोवेटिव पब्लिक स्कूल में किया गया।

इनोवेटिव स्कूल के संचालक सैय्यद मकसूद अली ने बताया कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता ये रही की जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले दिव्यांग शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही जिले के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक जो अपनी उत्कृष्ट सेवा कहीं न कहीं परदे के पीछे रहकर करते हैं, उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। शिक्षा, खेल एवं कला जगत के शिक्षक सम्मानित हुए। सम्मानित होने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं में दिव्यांग श्रेणी में दीपाली मिरजकर (वरिष्ठ शिक्षिका) चिमनाबाई उमावि देवास, जहीन बानो खान प्राथमिक शिक्षिका, गाराखेड़ी, सुनील डावर (प्राथमिक शिक्षक) ग्राम कटक्या (पिपरी संकुल), वरिष्ठ शिक्षकों में अनिल सोलंकी (प्राचार्य शाउमावि सिंगावदा), प्रसुन्न पंड्या (वरिष्ठ शिक्षक गणित) चिमनाबाई उमावि देवास, मिर्ज़ा मुशाहिद बैग (खेल शिक्षक नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 देवास), ज्योति देशमुख (प्राचार्य स्कॉलर्स अकादमी देवास), सुधीर टोप्पो (खेल प्रशिक्षक हॉकी फीडर केंद्र देवास), वकार शेख (कला शिक्षक बीसीजी स्कूल देवास ), अर्चना वर्मा (शिक्षिका मावि महाकाल कॉलोनी) सम्मानित हुए।

श्री मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों को अपने शिक्षक-शिक्षिका एवं माता-पिता का आदर सम्मान करना चाहिए। साथ ही विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। आपने उपस्थित विद्यार्थियों से मोबाइल फोन के सही उपयोग और यातायात के नियमों के पालन करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर श्री खत्री ने गुरुओं के समाज कल्याण में मुख्य भूमिका की बात कही। एडवोकेट श्री सोलंकी ने देश के विकास में सभी गुरुओं के योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से न्यायाधीशगणों में मनीष ठाकुर एडीजे प्रथम, यशपाल सिंह रजिस्ट्रार जिला न्यायालय, अज़हर अंसारी, श्रीमती आफरीन यूसुफजई, प्रियांशु पांडे, रोबिन दयाल (जिला विधिक सहायता अधिकारी) के साथ-साथ रामेश्वर पटेल, शब्बीर अहमद, दिनेश मिश्रा, वारिस अली (बागली), सलीम शेख, एडवोकेट राजेश जायसवाल, आदित्य दुबे, बशीर शेख, आदिल पठान, जावेद खान, जावेद पठान, महेश सोनी, रईस शाह सहित विद्यालय के विद्यार्थी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था। संचालन सैयद सदाकत अली और शहनीला कुरैशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *