सतपुड़ा एकेडमी में शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने किया अपने गुरुजनों का सम्मान
देवास। मक्सी रोड पर तुलजा विहार कॉलोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम भारत माता, मां सरस्वती एवं डॉ. राधाकृष्णन के चित्र का संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव एवं प्राचार्य अमित तिवारी ने पूजन कर दीप प्रज्ज्वलन किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों को मंगल तिलक कर श्रीफल एवं गुलाब का फूल भेंट कर आशीर्वाद लिया।
छात्रा प्रियांशी परमार, विधि भटनागर व रोशन कुमावत ने गुरु की महत्ता बताते हुए कहा कि हमारे जीवन में शिक्षक का होना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि शिक्षक के बिना ज्ञान अधूरा है। हम जब अध्ययन करते हैं, तब हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है और यह जीवन जीने का पाठ हमें गुरु ही पढ़ाते हैं। संस्था संचालक श्री सेंधव ने कहा कि आप श्रेष्ठ शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ संस्कार एवं अनुशासन का भी ज्ञान अर्जित कर अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करें।
वहीं प्राचार्य श्री तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी के जीवनकाल में प्रथम गुरु माता-पिता होते हैं। द्वितीय गुरु के रूप में आपको विद्यालय में शिक्षक मिलते हैं, जो आपको कलम चलाना सिखाते हैं। यही बच्चे गुरु के मार्गदर्शन में आगे चलकर श्रेष्ठ पदों पर पहुंचते हैं। बच्चों ने भाषण, गीत, कविता की भी शानदार प्रस्तुतियां दी। शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा भाग्यश्री शर्मा, पायल पटेल ने किया व आभार उप प्राचार्य रश्मि रघुवंशी ने माना। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश सांखला ने दी।
Leave a Reply