– गर्मी व उमस में तप रहे लोग, गर्मी में मेंटेनेंस के नाम पर कई घंटे होती रही कटौती
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। बिजली कंपनी के सतत बिजली की सप्लाय के तमाम दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बार-बार बंद हो रही है। इसके चलते लोग गर्मी-उमस से त्रस्त हो रहे हैं। खासकर दिन में ग्रामीण क्षेत्रों कई घंटे बिजली बंद हो रही है। लोगों की परेशानी अधिक बढ़ गई है। सुबह से लेकर रात तक कई बार बिजली बंद-चालू होती है। इसने उपभोक्ताओं को परेशानी में डाल दिया है। शिकायत केंद्र में फोन लगाने पर भी राहत नहीं मिल पा रही है।
बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में आएदिन अचानक बिजली बंद हो रही है या फाल्ट हो रहे हैं। इससे टीवी, मोबाइल, बल्ब आदि खराब हो रहे हैं। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। मेंटेनेंस के नाम पर गर्मी के दिनों में कई घंटे तक बिजली बंद होती रही है। अब वर्षा में कई जगह पर तार टूटने की घटनाएं हो रही है। कई जगह पर टांसफार्मर में खराबी आ रही है। रविवार, सोमवार, मंगलवार को क्षेत्र में बिजली अचानक बंद हो गई। बिजली बंद होने से किसान अपने मवेशियों को पानी पिलाने के लिए परेशान होते रहे। बार-बार ट्रिपिंग के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायतें भी लोगों द्वारा की जा रही है, लेकिन सुधार कार्य नहीं हो रहा है।
क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में लोग बार-बार फोन लगा रहे हैं पर उसका जवाब कोई भी कर्मचारी अधिकारी देने को तैयार नहीं है।
एई संजय साहू का कहना है बिजली की आपूर्ति कम होने से बार-बार ट्रिपिंग होकर बंद रहती है। एक-दो दिन में सप्लाई सुचारू रूप से कर देंगे। आंधी-तूफान की वजह से बिजली सप्लाय कई बार बंद करनी पड़ती है। हम लगातार बिजली की आपूर्ति को बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।
Leave a Reply