– सियापुरा में अवैध रूप से शराब बनाई जा रही थी, भट्टी को नष्ट किया
देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में एवं आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मण्डलोई के नेतृत्व में आज वृत्त देवास अ के ग्राम सियापुरा सांशी मोहल्ले में नाले में 1 चलित भट्टी बरामद हुई, जिसे मौके पर नष्ट किया गया तथा ड्रमो में भरा महुआ लहान लगभग 1700 किलोग्राम व 110 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद होई। महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया। कार्यवाई के दौरान मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत 5 प्रकरण पंजीबद किए गए।
जब्त सामाग्री का बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 92 हजार रुपए है।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विजय कुचेरिया, प्रेम यादव, निधि शर्मा, कैलाश जामोद, मुख्य आरक्षक दीपक धुरिया, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, विकास गौतम, दीपक, नितिन सोनी, आशीष गुप्ता, नवागत आरक्षक निहाल खत्री एवं नगर सैनिक सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Leave a Reply