सेवानिवृत्ति पर प्रधान अध्यापक नागर को दी विदाई

Posted by

Share

देवास (राजेश बराना)। 41 वर्ष सेवाकाल के पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए नागदा माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधान अध्यापक अनिलकुमार नागर को समारोहपूर्वक विदाई दी गई।

उनकी सेवाकाल में प्रथम नियुक्ति नागदा में ही 1982 में 7 अगस्त को हुई थी और 41 वर्ष नागदा में ही बिताए। नागदा से ही सेवानिवृत्त हुए। वे शिक्षक कांग्रेस में जिला अध्यक्ष पद, संभागीय समिति व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में भी रहे। नागदा में संकुल स्तर पर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र जोशी, मुकेश मोदी (पार्षद प्रतिनिधि), घनश्याम पटेल (पूर्व पार्षद), विशेष अतिथि सुशील नागर, ओपी कारपेंटर, श्रीराम पटेल, छोगलाल, विजयसिंह भिलाला थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य पुष्पा सैनिक ने की। अतिथियों का स्वागत ममता नारोलिया, माया श्रीवास्तव, ललिता भिड़े, नफीसा शेख, आशीष पटेल, प्रमोद गुप्ता, सुदेश सांगते, जीवनलाल शर्मा, जितेंद्र पटेल, रेखा मालवीय, अंजुम शेख, पुष्पा मालवीय, सुनीता शुक्ला, जयश्री कुशवाह, नसीम खान, नसीम शेख, संजय वर्मा, उमेश मोदी, नगीना खान, देवास खेल जगत से सलीम शेख पूर्व पीटीआई, डीआर भार्गव व इमरान शेख ने स्वागत किया।

कार्यक्रम के बाद खुली जीप में श्री नागर प्राचीन गणेश मंदिर नागदा गए। वहां से नागदा गांव में उन्हें घुमाया गया। जगह-जगह स्वागत किया गया। पालनगर में भी स्वागत हुआ। दिनेश पटेल व पूर्व पार्षद विक्रम पटेल ने स्वागत किया। वहां से घर तक जाकर शिक्षकों ने उन्हें विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र जोशी ने किया व आभार वर्षा महाडिक ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *