- विधायक ने स्वयं थाने पहुंचकर पुलिस को दिया धन्यवाद
देवास। इंस्टाग्राम व अन्य सोशल साइट्स पर लड़कियों व महिलाओं की तस्वीर को एडिट कर ब्लैकमेल करने वाले एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह सोशल मीडिया से लड़कियों व महिलाओं की तस्वीर चुराता था और उनके चेहरे को अश्लील तस्वीर में जोड़कर ब्लैकमेल करता था। इसकी करीब 40 शिकायतें विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिलाओं व लड़कियों ने की थी। मामले में पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।
एएसपी जयवीरसिंह भदौरिया ने बताया, कि इस शातिर बदमाश ने इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई थी। यह तस्वीरों में एडटिंग कर युवतियों व महिलाओं को ब्लैकमेल करता था। आरोपी को सायबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया है।
इधर मामले को विधायक गायत्री राजे पवार ने भी गंभीरता से लिया। वे स्वयं कोतवाली थाने पहुंची और पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने मीडिया से चर्चा में बताया, कि इन बच्चियों ने हमें बताया था यह आरोपी प्रताड़ित कर ब्लैकमेल कर रहा है। परिजनों की आईडी भी हैक करके फोटो वहां से निकाल रहा था। उनके चेहरे को लेकर दूसरी फोटो पर लगाकर अपने 25 से ज्यादा अकांउट पर चला रहा था। मैं पुलिस को धन्यवाद देती हूं, कि सख्त कदम उठाते हुए इस लड़के को पकड़ा है। ऐसे अपराध देवास में नहीं चलने देंगे। आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply