एकीकृत माध्यमिक विद्यालय कामठखेड़ा का निरीक्षण
बागली (हीरालाल गोस्वामी)। दूरस्थ ग्रामीण अंचल में अध्यनरत व भौगोलिक विषमताओं के वावजूद विद्यालय में बच्चों की प्रतिदिन उपस्थिति सुखद अहसास व शैक्षैणिक गतिविधियों की निरंतरता को दर्शाता है। प्राथमिक स्तर के बच्चों का शब्द व अंक ज्ञान प्रशंसनीय है।
यह कहना है सहायक परियोजना अधिकारी रेणु गुप्ता का। जिन्होंने बागली अनुभाग के एकीकृत माध्यमिक विद्यालय कामठखेड़ा का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कक्षा पहली से तीसरी के बच्चों का दक्षता बेस ला,एण्ड लाइन टेस्ट लिखित में लिया व बच्चों से मौखिक प्रश्न पूछे, जिनका बच्चों ने शत-प्रतिशत उत्तर दिया। इस पर उन्होंने कक्षा अध्यापक सीताराम राठौर के पठन-पाठन शैली की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालिका शौचालय, बच्चों की बैठक व्यवस्था, दर्ज उपस्थिति व विद्यालय प्रांगण का अवलोकन किया। प्रभारी प्रधान अध्यापक परसराम पिंडोरिया ने कहा वर्तमान में रिकार्ड में 312 बच्चे हैं। शासन संचालित समस्त शिक्षा नीतियों का लाभ बच्चों को मिल रहा है। अधिकांश बच्चे तीन किलोमीटर पैदल चलकर दूरस्थ गांवों से विद्यालय आते हैं, जो शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है। वही विद्यालय प्रांगण में स्थित आवासीय बालिका छात्रावास में छात्राओं को मिलने वाले भोजन की गुणवता, शौचालय, दैनिक उपस्थिति रजिस्टर की जांच की व आवश्यक निर्देश प्रभारी छात्रावास संचालिका श्रीमती पाराशर को दिए।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में लगे फलदार पौधे, साफ-सफाई व बच्चोे की रचनात्मक गतिविधियोे के लिए शिक्षकोें की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कय्यूम खान बनारसी, जनशिक्षक जगदीश बूंदड़, नेहा श्रीवास्तव, बीआरसी बहादुर भदौरिया, शिक्षक ओमप्रकाश यादव, गुलाब वास्केल, देवकरण चौहान, मंजू वास्केल, ललिता पाटीदार, अतिथि शिक्षक राजेश तंवर उपस्थित थे।
Leave a Reply