देवास। मानसून सत्र के दौरान पिछले 24 घण्टे में जिले में 12 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। औसत रूप से यह 1.33 मिमी है। पिछले साल की तुलना में मानसूनी बारिश का आंकड़ा काफी पिछड़ा हुआ नजर आ रहा है।
24 घण्टे में देवास में 7, टोंकखुर्द 2 मिमी व कन्नौद 3 मिमी बारिश हुई। शेष सभी वर्षा केंद्र में मौसम साफ रहा।
जिले में अब तक औसत रूप से 648.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इस प्रकार यह 25 इंच से कुछ ही अधिक है, जबकि गत वर्ष अब तक 1026.40 मिमी बारिश हुई थी। इस प्रकार अब तक गत मानसून सत्र में 40 इंच से अधिक बारिश हो चुकी थी। वैसे रविवार को शहर में दिनभर फुहारें गिरती रही और सोमवार को भी घने बादल छाए हुए हैं।
इंटरनेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार आज देवास शहर में बारिश होने की संभावना लगभग 40 प्रतिशत है। दिनभर बादल छाए रहेंगे। वातावरण में लगभग 94 प्रतिशत तक आद्रता है। दृश्यता 8 किमी की है। दिन का तापमान 26 व रात का तापमान 22 डिग्री रहेगा।
Leave a Reply